Joharlive Team

देवघर। शहर में लगातार कोरोना संक्रमन के केस में इजाफा हो रहा है। इसकी गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने शहर में 144 धारा भी लगा दिया है। बावजूद लोगों की भीड़ लगान से बाज नहीं आ रहे हैं। आम दिनों की तरह ही अपनी दिनचर्या है। बाजारों में जाने से लोग बाज नहीं आ रहे हैं। मानों किसी को कोरोना संक्रमन का भय ही नहीं ।

ऐसा ही एक वाक्या वीआईपी चौक पर वीर कुंवर सिंह के प्रतिमा के समक्ष देखा गया जहां एक कपड़े की दुकान पर लोगों का हुजूम लगा हुआ था । वहां मौजूद कोई कोई भी व्यक्ति सोशल डिस्टेंस करता नहीं दिख रहा था और न ही किसी के चेहरे पर मास्क था। वहीं मौके पर तैनात पुलिस की ओर से कार्यवाई देखने को नहीं मिली।

बरहाल 144 धारा का मतलब है। एक जगह पर चार या चार से अधिक लोग जमां नहीं हो सकते है। पर यहां का हाल बद से बदतर था और लोग खरीदारी के पीछे इस तरह दीवाना थे कि सभी एक दूसरे के ऊपर चढ़जानें वाली अवस्था में दिख रहे थे। बरहाल समय रहते जिला प्रसाशन इस ओर ध्यान नहीं देता है तो आने वाले समय में कोरोना संक्रमन पूरे शहर को अपने गिरफ्त में ले लेगा।

Share.
Exit mobile version