रांची : राजधानी के सर्रकुलर रोड के सौंदर्यीकरण और चौड़ीकरण में एक भी पेड़ नहीं काटा जाएगा. नगर विकास सचिव चंद्रशेखर ने विकास कार्य में एक भी पेड़ नहीं काटने का निर्देश दिया है. इस सड़क के चौड़ीकरण के डीपीआर में पहले लगभग 150 पेड़ कटने का प्रावधान था, लेकिन सचिव के निर्देश से यह सभी पेड़ कटने से बच गये. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि इस मार्ग में नाला निर्माण के क्रम में जहां भी बीच में पेड़ पड़ रहे हो वहां नाला को पेड़ के पास से अर्द्ध गोलाकार बनाते हुये आगे बढ़ा जाये.
7 मीटर बढ़ेगी सर्कुलर रोड की चौड़ाई
बता दें कि सर्रकुलर रोड में ट्रैफिक व्यवस्था सुगम करने के लिए सड़क चौड़ीकरण का काम चल रहां है. यह योजना 41 करोड़ रुपये की है. सड़क की वर्तमान चौड़ाई 9 से 10 मीटर को बढ़ाकर 15 से 17 मीटर किया जायेगा. इस कार्य में नाममात्र का भूमिअधिग्रहण किया जाना है. वहीं सड़क के सौंदर्यीकरण के तहत वाटर एटीएम, शौचालय और बैठने के लिए आधुनिक कुर्सियां लगायी जायेंगी.
कचहरी से कांटाटोली चौक के बीच वृक्षारोपण शुरू
सचिव ने यह भी निर्देश दिया है कि कचहरी चौक से कांटाटोली चौक के बीच सड़क किनारे जहां भी जगह मिले वहां पेड़ जरूर लगाया जाये. इस निर्देश के तहत जुडको की ओर पुराने जेल के पास खाली जमीन पर वृक्षारोपण का काम शुरू हो गया है.