देहरादून : नौ दिन से सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को निकालने के लिए बचाव अभियान आज 10वें दिन भी जारी है. सोमवार देर शाम टीम को सफलता मिली और छह इंच का दूसरा फूड पाइप मजदूरों तक पहुंचा दिया गया. देर शाम इसी पाइप से उन्हें खाने के लिए खिचड़ी और मोबाइल चार्ज करने के लिए चार्जर भेजे गए थे.

सोमवार को मजदूरों की स्थिति देखने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया गया था, पर अंदर धूल होने से तस्वीरें साफ नहीं आ पाईं. अब दिल्ली से एंडोस्कोपिक कैमरे मंगाए गए थे जिन्हें आज मंगलवार को पाइप से भीतर पहुंचाया गया. इस दौरान कैमरे से टनल के भीतर फंसे हुए सभी 41 मजदूर दिखाई दिए. सभी सुरक्षित हैं.

आज ये काम किए जाएंगे

एसजेवीएन की ड्रिल मशीन सुरंग के ऊपर पहुंचेगी, 24 घंटे में इंस्टॉल होगी. आरवीएनएल की ड्रिल मशीन भी सुरंग के ऊपर जाएगी. रोबोट को चलाने का प्रयास किया जाएगा, ताकि मजदूरों तक पहुंच और आसान हो.

बड़कोट छोर से शुरू हुई ड्रिलिंग

बड़कोट छोर से भी सुंरग में ड्रिलिंग का काम शुरू हो गया है. इसके लिए टीएचडीसी की आठ से 10 लोगों की टीम पहुंच गई है. यहां से दो से ढाई मीटर व्यास की सुरंग तैयार की जाएगी. आज से ऑगर मशीन फिर तेजी से काम शुरू कर देगी.

इसे भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा झामुमोः कार्यकारी अध्यक्ष पार्टी पदाधिकारियों से करेंगे बात

 

Share.
Exit mobile version