हजारीबाग: उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल, हजारीबाग के नए प्रभारी प्रमंडलीय आयुक्त के रूप में श्री पवन कुमार ने पदभार ग्रहण किया. भारतीय प्रशासनिक सेवा (झा.2011) बैच के श्री पवन कुमार ने मंगलवार 01 अक्टूबर 2024 को निवर्तमान प्रमंडलीय आयुक्त श्रीमती सुमन कैथरीन किस्पोट्टा से पदभार ग्रहण किया. पदभार ग्रहण करने के बाद नये आयुक्त ने अपने कार्यालय कक्ष में सभी अधिकारियों व कर्मचारियों का परिचय प्राप्त किया. आयुक्त के सचिव श्री बासुदेव प्रसाद ने सम्मान स्वरूप पुष्पगुच्छ देकर आयुक्त महोदय का स्वागत किया. इससे पूर्व श्री पवन कुमार परियोजना निदेशक, झारखंड एड्स कंट्रोल सोसायटी रांची, के पद पर पदस्थापित थे. झारखंड सरकार के अगले आदेश तक श्री पवन कुमार प्रभारी प्रमंडलीय आयुक्त उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के पद पर रहकर अपने कार्यों एवं दायित्वों का निर्वहन करेंगे. मौके पर उप निदेशक श्री आनन्द, अवर सचिव रास बिहारी संग सभी अधिकारीगण एवं कार्यालय कर्मीगण मौजूद रहे.