रांची. झारखंड पंचायत चुनाव के चौथे चरण के लिए 29 अप्रैल से नॉमिनेशन प्रक्रिया शुरू हो गई जो आगामी छह मई तक चलेगी. वहीं, सात से नौ मई तक नॉमिनेशन पेपर की स्क्रूटनी होगी. 10 और 11 मई को नाम वापसी की तारीख है. इसके बाद 12 मई को चुनाव चिह्न आवंटन होगा और 27 मई को मतदान होगा. 31 मई को वोटों की कांउटिंग होगी. बता दें कि एक मई रविवार और तीन मई ईद की छुट्टी होने के कारण ऑफिस बंद रहेगा. इस कारण दो दिन प्रत्याशी नामांकन नहीं कर सकेंगे.
चौथे और अंतिम चरण में 23 जिलों में 72 प्रखंडों के 4,345 पंचायतों में चुनाव होगा. कुल 63,701 पदों के लिए चुनाव कराया जाएगा. इसमें ग्राम पंचायत सदस्य के 53,479, ग्राम पंचायत मुखिया के 4,345, पंचायत समिति सदस्य के 5,341 व जिला परिषद सदस्य के 536 पद शामिल हैं. अंतिम चरण के लिए नामांकन की अंतिम तिथि छह मई है.
सात व नौ मई को स्क्रूटनी की जाएगी. 10 व 11 मई को नाम वापसी होगी. 12 मई को चुनाव चिह्न आवंटित किया जाएगा. अंतिम चरण का मतदान 27 मई को और मतगणना 31 मई को होगी. 14 मई से 27 मई के बीच चार चरणों में चुनाव होंगे. कुल मिलाकर 4,345 मुखिया, 5,341 पंचायत समिति सदस्य, 536 जिला परिषद सदस्य और 53,479 ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए मतदान होगा. बता दें कि पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. इसमें 146 जिला परिषद सदस्यों, 1,405 पंचायत समिति सदस्यों, 1,127 मुखियाओं और 14,079 पंचायत सदस्यों के चुनाव के लिए मतदान होगा.