दुमका: पंचायत चुनाव को लेकर आज से नॉमिनेशन शुरू हो गया है. ये चार प्रखंड शिकारीपाड़ा, गोपीकांदर, काठीकुंड और रामगढ़ है. प्रखंड कार्यालय में बीडीओ द्वारा वार्ड सदस्य का नॉमिनेशन और अंचल कार्यालय में सीओ द्वारा मुखिया का नॉमिनेशन प्राप्त किया जाएगा. जबकि पंचायत समिति सदस्य के लिए अनुमंडल पदाधिकारी और जिला परिषद के लिए एडिशनल कलेक्टर के कार्यालय में नामांकन दर्ज किया जाएगा. इन चार प्रखंडों में मुखिया के 68 पद, वार्ड सदस्य के 814 पद, जिला परिषद के 8 पद और पंचायत समिति सदस्य के 26 पद हैं.
नामांकन की अंतिम तिथि 23 अप्रैल है. 28 अप्रैल तक कैंडीडेट नाम वापस ले सकते हैं. प्रथम चरण का मतदान 14 मई को होगा. जबकि 17 मई को मतगणना की जाएगी. जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के सफल संचालन के लिए 17 सेल का गठन किया गया है. जिसमें कार्मिक सेल, प्रशिक्षण सेल, वाहन सेल, बैलट बाॅक्स सेल, फॉर्म सामग्री सेल, ऑडिट और व्यय विवरणी सेल, निरीक्षक सेल बैलट विभाजन सेल, मीडिया सेल, जिला पंचायती और राज्य कार्यालय सेल, स्वीप कार्यक्रम सेल, हेल्पलाइन और जन शिकायत सेल, मतदाता सूची विखंडन सेल, लॉजिस्टिक सेल, आदर्श आचार संहिता सेल और निर्वाचित पदाधिकारी सेल शामिल हैं. सभी सेल में पर्याप्त संख्या में वरीय पदाधिकारी और प्रभारी पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है.