भोपाल: मध्य प्रदेश की खजुराहो लोकसभा सीट से विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A को बड़ा झटका लगा है.यहां से सपा उम्मीदवार मीरा यादव का नामांकन रद्द कर दिया गया है. गठबंधन के तहत कांग्रेस ने मध्य प्रदेश की सिर्फ खजुराहो सीट ही समाजवादी पार्टी को दी थी और बाकी के 28 सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ रही है. सपा ने पहले यहां से डॉ. मनोज यादव को टिकट दी थी, लेकिन 48 घंटे में उनकी जगह मीरा यादव के नाम का एलान कर दिया गया. जानकारी के अनुसार डॉ. मनोज को कमजोर प्रत्याशी आंका गया था, इसलिए उन्हें हटाकर मीरा यादव को चुना गया. इधर खजुराहो सीट पर BJP ने प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा को दूसरी बार उतारा है. जानकारी के मुताबिक, फॉर्म में हस्ताक्षर नहीं करने और पुरानी नामावली की वजह से उनका नामांकन निरस्त किया गया है.
मीरा यादव पूर्व विधायक है. उन्होंने 2008 में निवाड़ी विधानसभा सीट से चुनाव जीता था. 2023 में भी मीरा ने निवाड़ी सीट से विस चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. पूर्व विधायक मीरा यादव झांसी क्षेत्र से ताल्लुक रखती है.
मीरा यादव के नामांकन रद्द होने से सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इसे लोकतंत्र की हत्या कहा है. सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा, ”खजुराहो सीट से I.N.D.I.A गठबंधन की सपा प्रत्याशी मीरा यादव का नामांकन हटाना सरेआम लोकतंत्र की हत्या है. कहा जा रहा है कि फार्म में हस्ताक्षर नहीं थे जिसके वजह से देखनेवाले अधिकारी ने फार्म नहीं लिया. ये सारे बहाने हैं और हार चुकी BJP की हताशा है. साथ ही कहा कि जो न्यायालय के कैमरे के सामने छल कर सकते हैं वो फार्म मिलने के बाद पीठ पीछे क्या-क्या साजिश रचते होंगे. इस घटना की भी न्यायिक जांच हो, किसी का पर्चा निरस्त करना लोकतांत्रिक अपराध है.”
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.