धनबाद : झारखंड पुलिस मेंस संगठन धनबाद शाखा के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. गुरुवार को सभी प्रत्याशी अपना नामांकन केंद्र पदाधिकारी सह चुनाव पदाधिकारी के सामने नामांकन भरते नजर आए. नामांकन वापसी की तिथि 5 जनवरी है 7 जनवरी को मतदान एवं मतगणना होगी. ऐसे में प्रत्याशियों के लिए समय कम बचा है. सभी वोटरों को लुभाने के लिए पूरा प्रयास कर रहे हैं. पिछली बार चुनाव विजेता प्रत्याशी भी मैदान में उतर गए हैं और अपनी-टाई सीट फिर से बचाने के लिए मेहनत कर रहे हैं.

सभी प्रत्याशी पुलिस लाइन से लेकर थाना और ओपी में पदस्थापित सिपाही व हवलदार का वोट अपने पक्ष में करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं. इस बार कई नए प्रत्याशी भी चुनाव मैदान में भाग्य आजमा रहे हैं. वर्तमान अध्यक्ष कमलेश कुमार रवि फिर से अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार हैं. वह वर्तमान पदाधिकारी अनिल कुमार मिश्रा सचिव पद पर रमेश राम उपाध्यक्ष शंभू कुमार गुप्ता कोषाध्यक्ष संयुक्त सचिव पर यमुना कुमार केंद्रीय सदस्य चंदन कुमार यादव आपेक्षिक पद पर मंजू देवी खड़ी है. दूसरे टाइप सेट में अध्यक्ष पद पर लोर सिंह मुंडा उपाध्यक्ष पद पर रितेश कुमार सचिव पर हीरालाल महतो कोषाध्यक्ष के पद पर मस्त मौला यादव संयुक्त सचिव पद पर विपुल कुमार केंद्रीय सदस्य पर मोहम्मद साजिद वह आपेक्षिक पद पर जोहन उरांव खड़े हैं. तीसरी टाई सीट में उपाध्यक्ष पर रंजन महतो संयुक्त मंत्री रमेश महतो आपेक्षिक पद पर हामिद अंसारी खड़े हैं. वहीं कई लोग निर्दलीय भी चुनाव मैदान में खड़े हैं.

इसे भी पढ़ें: गंगा नदी में कोहरे के बीच भटका नाविक, चट्टान से टकरायी नाव

Share.
Exit mobile version