रांची: त्रि-स्तरीय झारखंड पंचायत चुनाव के तहत पहले चरण मतदान के लिए नामांकन शनिवार से शुरू होगा। कोडरमा, जामताड़ा तथा खूंटी को छोड़कर राज्य के 21 जिलों के 72 प्रखंडों में विभिन्न पदों के लिए चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन शुरू हो जाएगा। उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र पूर्वाह्न 11 बजे से शाम तीन बजे तक दाखिल किए जा सकेंगे। पहले चरण में 1127 ग्राम पंचायतों के 14079 वार्ड सदस्यों, मुखिया के 1127 पदों, पंचायत समिति के 1405 सदस्यों तथा जिला परिषद के 146 सदस्यों के निर्वाचन के लिए मतदान होना है। इन पदों के लिए 23 अप्रैल तक नामांकन होगा। 14 मई को मतदान की तिथि निर्धारित है।
बता दें कि झारखंड में लंबे इंतजार के बाद त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की घोषणा हुई है। झारखंड पंचायत चुनाव 2022 के लिए कुल चार चरणों में क्रमश: 14 मई, 19 मई, 24 मई एवं 27 मई को मतदान होगा। मुखिया, वार्ड आदि विभिन्न पदों के लिए 16 अप्रैल यानी आज से नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरू होगी, जो छह मई तक चलेगी। राज्य के 24 जिलों के 264 प्रखंडों में होने वाले त्रिस्तरीय झारखंड पंचायत चुनाव 2022 में ग्राम पंचायतों की कुल संख्या 4345 है।
वहीं ग्राम पंचायत के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या 53 हजार 479, ग्राम पंचायत के मुखिया के निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या 4345, पंचायत समिति के क्षेत्रीय निर्वाचन क्षेत्रों की कुल संख्या 5341 और जिला परिषद के क्षेत्रीय निर्वाचन क्षेत्रों की कुल संख्या 536 है। राज्य के कुल 53480 मतदान केंद्रों में 17698 अतिसंवेदनशील तथा 22961 संवेदनशील बूथ घोषित किए गए हैं। इस चुनाव में 1 करोड़ 96 लाख 16 हजार 504 मतदाता हैं, जिनमें 95 लाख 45 हजार 702 महिला मतदाता हैं।
रांची जिला में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के नामांकन की तैयारी पूरी हो चुकी है। बुंडू, राहे, सोनाहातु और तमाड़ के लिए 16 अप्रैल से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी। 8 दिन तक यानि 23 अप्रैल को दिन के तीन बजे तक नामांकन होगा। 25-26 अप्रैल नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी। 27-28 अप्रैल को अभ्यर्थी अपना नाम वापस ले सकते हैं। जबकि 29 अप्रैल को चुनाव सिंबल का वितरण होगा। उल्लेखनीय है कि कुल चार चरणों में झारखंड में पंचायत चुनाव कराए जा रहे हैं। सभी चरण के मतदान सुबह 7 बजे से दिन के 3 बजे तक होने हैं। फिलहाल संबंधित पदों के लिए निर्वाची पदाधिकारी के स्तर पर तैयारी पूरी कर ली गई है। जिला परिषद सदस्य के लिए निर्वाची पदाधिकारी अपर समाहर्ता रामवृक्ष महतो होंगे। जिन्हें बुंडू, राहे, सोनाहातू, अनगड़ा, सिल्ली, तमाड़ प्रखंड का आरओ बनाया गया है।