रांची : झारखंड में 4 लोकसभा सीटों पर नामांकन आज से नामांकन होगा. बताते चलें कि झारखंड में पहले चरण का का चुनाव 13 मई को सिंहभूम, खूंटी, लोहरदगा और पलामू लोकसभा सीट के लिए होना है. इसकी अधिसूचना 18 अप्रैल को जारी की जायेगी. अधिसूचना जारी होते ही आज से नामांकन शुरू हो जायेगा. एनडीए व इंडिया गठबंधन के अलावा झापा और सीपीआइ ने भी अपने-अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. पहले चरण की चार सीटों के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल है. जबकि 29 अप्रैल तक नाम वापस लिये जा सकेंगे. मतगणना चार जून को होगी.
खूंटी से बीजेपी प्रत्याशी अर्जुन मुंडा के नामांकन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शामिल होंगे. वहीं कांग्रेस के कालीचरण मुंडा के नामांकन में इंडिया अलायंस के कई नेता भी शामिल होंगे. सिंहभूम से गीता कोड़ा के नामांकन में बाबूलाल मरांडी समेत कई बीजेपी नेता शामिल होंगे, जबकि जोबा मांझी के नामांकन में सीएम चंपई सोरेन, कल्पना सोरेन के शामिल होने की संभावना है. नामांकन के लिए एनडीए और इंडिया गठबंधन के नेता भी लोहरदगा और पलामू पहुंचेंगे.
कहां किनमे मुकाबला
खूंटी प्रमुख प्रत्याशीः अर्जुन मुंडा-भाजपा, कालीचरण मुंडा-कांग्रेस
लोहरदगा प्रमुख प्रत्याशीः समीर उरांव-भाजपा, सुखदेव भगत-कांग्रेस
पलामू प्रमुख प्रत्याशीः वीडी राम-भाजपा, ममता भुइयां-राजद
सिंहभूम प्रमुख प्रत्याशीः गीता कोड़ा-भाजपा, जोबा मांझी-झामुमो