नोएडा: पुलिस ने ग्रेटर नोएडा के एक मकान में नाइजीरियन नागरिकों द्वारा चलाई जा रही ड्रग्स फैक्ट्री का खुलासा किया है. जिसके बाद पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया. वहीं फैक्ट्री से लगभग 26 किलो MDMA और 50 करोड़ रुपये का रॉ मैटीरियल सहित लगभग 150 करोड़ रुपये का ड्रग्स बरामद किया है. मामले को लेकर ग्रेटर नोएडा डीसीपी साद मियां खान ने बताया कि थाना ईकोटेक प्रथम के प्रभारी अनुज कुमार, थाना दादरी के प्रभारी सुजीत उपाध्याय तथा स्वाट टीम के प्रभारी यतेंद्र सिंह ने एक सूचना के आधार पर बीती रात छापेमारी की.
भारत में अवैध रूप से रह रहे थे आरोपी
जिसके बाद एमडीएमए पाउडर, अवैध रूप से मादक पदार्थ बनाने में प्रयोग होने वाले कच्चा माल, उपकरण, रासायनिक माल और रसायन सहित दो कार भी बरामद की गई है. उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपी नाइजीरिया से आकर भारत में अवैध रूप से रह रहे थे. आरोपी मादक पदार्थ बनाकर देश के विभिन्न भागों में और यहां के विभिन्न विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को बेचते थे.