नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान की मुश्किल बढ़ गई है. पेट्रोल पंप कर्मचारी से मारपीट करने के मामले में नोएडा सेशन कोर्ट ने कुर्की का आदेश दिया है. नोएडा पुलिस अमानतुल्लाह और अनस की तलाश में जुट गई है.

क्या है मामला

पेट्रोल पंप मालिक की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर के मुताबिक विधायक अमानतुल्लाह खान का बेटा अनस अपनी गाड़ी में पेट्रोल भराने गया था. वह लाइन में लगने की बजाय साइड से पेट्रोल भराने की बात करने लगा. जब सेल्समैन ने उसे लाइन में आने को कहा तो वह गाली-गलौज करने लगा. थोड़ी ही देर में अनस ने अपनी ताकत दिखाते हुए सेल्समैन की पिटाई शुरू कर दी. इस दौरान उसने वहां रखी कार्ड मशीन भी तोड़ दी. मामला बिगड़ता देख पेट्रोल पंप के सीनियर स्टाफ ने पुलिस को बुलाकर झगड़ा शांत कराया. थोड़ी ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस के सामने ही विधायक के बेटे ने मैनेजर से अपने पिता अमानतुल्लाह खान की बात करवानी शुरू कर दी.

विधायक ने भी दी धमकी

जब मामला यहीं खत्म नहीं हुआ तो विधायक अमानतुल्लाह खान भी पेट्रोल पंप पर पहुंच गए. दो गाड़ियों में अपने समर्थकों के साथ आकर उन्होंने पेट्रोल पंप के मैनेजर को धमकाना शुरू कर दिया. विधायक ने धमकी देते हुए कहा कि हमारे इलाके में व्यापार कर रहे हो तो करो.

 

Share.
Exit mobile version