नई दिल्ली: देश के प्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा का 9 अक्टूबर को निधन हो गया. उनके निधन के बाद टाटा ट्रस्ट की बैठक में उनके सौतेले भाई नोएल टाटा को ट्रस्ट का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है. यह निर्णय ट्रस्ट के पदाधिकारियों की बैठक में लिया गया.

कौन हैं नोएल टाटा

 

 

 

 

 

 

नोएल टाटा, रतन टाटा के सौतेले भाई हैं. दरअसल, रतन टाटा के पिता नवल टाटा ने दो शादियां की थीं. नवल टाटा ने पहली शादी सूनी टाटा से की थी, जिनसे उनके दो बेटे रतन टाटा और जिम्मी टाटा हुए. सूनी टाटा से तलाक के बाद नवल टाटा ने स्विट्जरलैंड की एक बिजनेसवमेन सिमोन से साल 1955 में दूसरी शादी की. नवल टाटा और सिमोन टाटा के बेटे ही नोएल टाटा हैं.

आलू मिस्त्री से नोएल टाटा की हुई है शादी

नोएल टाटा की शादी आलू मिस्त्री से हुई है, जो टाटा संस में सबसे बड़े एकल शेयरधारक और साइरस मिस्त्री के पिता पालोनजी मिस्त्री की बेटी हैं. दंपति की तीन संतान हैं, जिनमें लीह टाटा, माया टाटा और नेवाइल टाटा शामिल हैं. नोएल टाटा की बेटी लीह टाटा भी टाटा समूह में अपनी पहचान बना रही हैं. स्पेन में प्रतिष्ठित IE बिजनेस स्कूल में मार्केटिंग में अपनी मास्टर डिग्री पूरी की और फिलहाल टाटा समूह के साथ काम कर रही हैं. लीह ने 2006 में ताज होटल्स रिसॉर्ट्स एंड पैलेसेस में सहायक बिक्री प्रबंधक के रूप में अपनी पेशेवर यात्रा शुरू की. पिछले कुछ वर्षों में, वह रैंक में ऊपर उठती गई हैं और वर्तमान में ताज होटल्स में विकास और विस्तार के प्रबंधक के रूप में कार्य करती हैं.

Also Read: UGC Special Course : कॉलेज में पढ़ाई के साथ जॉब की ट्रेनिंग और पैसे भी मिलेंगे, यूजीसी ने तैयार किया धांसू प्लान

Share.
Exit mobile version