बोकारो : सूचना भवन स्थित स्वीप कोषांग कार्यालय में नोडल पदाधिकारी प्रभाष दत्ता ने आगामी 19 अप्रैल को प्रस्तावित वोटिंग पर मीटिंग कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में तैयारी के संबंध में जेएसएलपीएस के जिला कार्यक्रम प्रबंधक प्रकाश रंजन से जानकारी प्राप्त की. उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिया. प्रखंड के प्रभारी पदाधिकारियों को कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा महिलाएं एवं आमजन शामिल हो इसके लिए जरूरी निर्देश दिया. कहा कि सभी को मतदान दिवस 25 मई 2024 की जानकारी देनी है, उन्हें स्वयं मतदान करने एवं अपने आस-पास के सभी लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करने का संदेश दें.
मौके पर स्वीप कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी साकेत कुमार पांडेय, प्रभारी पदाधिकारी सह खेल पदाधिकारी हेमलता बुन, प्रभरी पदाधिकारी सह सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार समेत जेएसएलपीएस के पदाधिकारी, कर्मी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें: जब दिव्यांग मतदान करने के लिए घर से निकल सकते हैं तो आप क्यों नहीं: नगर आयुक्त
इसे भी पढ़ें: नशे के खिलाफ चतरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 10 करोड़ 20 लाख की अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
इसे भी पढ़ें: विधायक अंबा प्रसाद पहुंची ED ऑफिस, बालू के अवैध कारोबार समेत कई मामलों में होनी है पूछताछ