बोकारो: शनिवार को ईवीएम डेमोस्ट्रेशन के नोडल पदाधिकारी मो. शफीक आलम ने जिला स्तरीय उद्योग केंद्र परिसर में स्थापित ईवीएम डेमोस्ट्रेशन सेंटर का जायजा लिया. विधानसभा स्तरीय मास्ट्रर ट्रेनर से कितने लोगों ने मतदान प्रक्रिया की व्यवहारिक जानकारी ली/मतदान किया के संबंध में पूछा. उन्होंने यहां आने वाले ज्यादा से ज्यादा लोगों को ईवीएम-वीवीपैट के प्रति जागरूक करने को कहा. नोडल पदाधिकारी ने अनुमंडल कार्यालय चास परिसर में स्थापित ईवीएम डेमोस्ट्रेशन सेंटर का भी जायजा लिया और विभिन्न जानकारी प्राप्त की. ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करने को कहा.
वहीं चास प्रखंड क्षेत्र में मोबाइल डिमॉन्सट्रेशन वैन के माध्यम से दी जा रही जानकारी का निरीक्षण किया. वैन में उपलब्ध वीवीपैट स्लीप को देखा. विधानसभा स्तरीय मास्ट्रर ट्रेनर से कितने लोगों ने मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लिया, उसकी जानकारी ली. उन्होंने आयोग द्वारा उपलब्ध कराएं गए आडियो – वीडियो को प्रसारित करने को कहा. क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों का भ्रमण कर लोगों को ईवीएम वीवीपैट की व्यवहारिक जानकारी देने को कहा.
ये भी पढ़ें:बेरमो जिला बनाने की मांग तेज, संतोष नायक का अनिश्चितकालीन धरना 46वें दिन भी जारी