जमशेदपुर : मानगो के शंकोसाई एकता नगर में पिछले डेढ़ महीना से पेयजल स्वच्छता विभाग द्वारा पानी की सप्लाई नहीं की जा रही है. इस कारण लगभग 200 घरों के लोग पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं. पानी बिना लोगों का जीना मुहाल हो गया है. स्थानीय लोगों द्वारा दर्जनों बार पत्राचार मानगो नगर निगम एवं पेयजल स्वच्छता विभाग के कार्यालय में किया गया. जलापूर्ति बहाल करने की मांग की गई, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.

मोहल्ले में एकमात्र चापाकल, लग रही लाइन

मोहल्ले में एकमात्र चापाकल है, जहां से लोग लंबी कतार लगाकर पानी लेते हैं. पानी ढोने में कई घंटे लोगों का लग जाता है. दैनिक मजदूरी करने वाले लोग सप्ताह में दो दिन पानी की व्यवस्था करने के कारण काम में नहीं जा पाते हैं, जिसके कारण उनके सामने आर्थिक समस्या खड़ी हो जा रही है. मौके पर पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने पेयजल स्वच्छता विभाग के अधिकारियों को जानकारी देते हुए समस्या का समाधान जल्द करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि समस्या का समाधान जल्द नहीं हुआ तो उपायुक्त कार्यालय में लोगों के साथ प्रदर्शन किया जाएगा.

Share.
Exit mobile version