रांची : फेस्टिवल सीजन शुरू हो चुका है. ऐसे में लोगों को घर जाना है. प्रवासी अपने गांव-शहर जाने के लिए बड़ी संख्या में रेलवे स्टेशन पहुंचने लगे हैं. लेकिन राजधानी से जाने और आने वाले ट्रेनों में पैर रखने तक की जगह नहीं है. स्लीपर क्लास डिब्बों की हालत जनरल से भी खराब है. खड़े-खड़े या फर्श पर बैठकर सफर करना यात्रियों की मजबूरी बन गई है. वहीं दुर्गा पूजा से ठीक पहले तो अब ट्रेनों में कोई टिकट बुक नहीं किया जा सकता. फिर भी लोगों को घर जाना है.
ट्रेनों की क्या है स्थिति
- 18310 संबलपुर जम्मूतवी एक्सप्रेस वेटिंग
- 20840 नई दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस वेटिंग
- 12818 झारखंड एक्सप्रेस वेटिंग
- 18615 क्रिया योगा एक्सप्रेस वेटिंग
- 12811 हटिया एक्सप्रेस वेटिंग
- 18609 रांची एलटीटीई एक्सप्रेस वेटिंग
- 12812 हटिया एलटीटीई एक्सप्रेस वेटिंग
- 12873 स्वर्णजयंती एक्सप्रेस वेटिंग
- 18309 जम्मूतवी-संबलपुर एक्सप्रेस वेटिंग
- 12825 रांची-आनंद विहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस वेटिंग
- 18616 क्रिया योगा एक्सप्रेस वेटिंग