रांची : झारखंड में भीषण गर्मी का कहर जारी है. अधिकांश जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है. राजधानी रांची की बात करें तो दोपहर में सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहता है. बढ़ी गर्मी के कारण लोग घरों से निकलने से परहेज कर रहे हैं. अगर किसी जरूरी काम से बाहर निकलना भी पड़ रहा है तो वे अपना चेहरा और सिर ढककर निकल रहे हैं. गर्मी से राहत पाने के लिए लोग छाते का भी इस्तेमाल करते नजर आ रहे हैं. कई लोग गर्मी से बचने के लिए गमछा और तौलिया का भी इस्तेमाल करते नजर आ रहे हैं.
1 जून तक गर्मी से राहत नहीं मिलेगी
मौसम विज्ञान केंद्र रांची से मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी समेत झारखंड के अधिकांश जिलों में 1 जून तक गर्मी से राहत नहीं मिलेगी. इस दौरान लोगों को गर्मी का सितम झेलना पड़ेगा. वहीं, डॉक्टरों ने लोगों से तरल पदार्थों का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करने को कहा है. लोगों से ज्यादा से ज्यादा पानी, जूस, ग्लूकोज पीने को कहा गया है, ताकि वे गर्मी और इससे होने वाली बीमारियों से बच सकें.
इसे भी पढ़ें: बड़ी खबर : गिरी शिव खोरी मंदिर जा रही बस 150 फीट गहरी खाई में गिरी, 15 की मौत, 40 जख्मी