रांची : झारखंड कैडर की निलंबित आइएएस पूजा सिंघल को फिलहाल राहत नहीं मिल पाई. सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में पूजा सिंघल की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई. सुनवाई सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस संजय किशन कौल और जस्टिस सुधांशु धूलिया की बेंच में सुनवाई हुई. अब पूजा सिंघल की जमानत याचिका पर सुनवाई 30 अक्तूबर को होगी. सीनियर एडवोकेट सिद्धार्थ लूथरा ने पूजा सिंघल की ओर से बहस की. वहीं, ईडी की ओर से असिस्टेंट सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने पक्ष रखा. बताते चलें कि पूजा सिंघल ने 12 अप्रैल को ईडी की विशेष अदालत में सरेंडर किया था.