रांची: अवैध खनन के मामले में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से गुरुवार को ईडी कार्यालय में पूछताछ के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. ईडी कार्यालय के अंदर सुरक्षा का कमान सीआरपीएफ जवानों को दिया गया था. ईडी कार्यालय के गेट के अंदर किसी को प्रवेश की अनुमति नहीं थी. सीआरपीएफ के 2 दर्जन जवान सुरक्षा संभाल रहे थे. वही ईडी कार्यालय के बाहर की सुरक्षा व्यवस्था झारखंड पुलिस, जैप और रैप के जिम्मे था. कार्यालय के दोनों तरफ बेरिकेटिंग कर घेराबंदी कर दी गई थी. सड़क को वनवे कर दिया गया था.

चूंकि उसी रास्ते से एयरपोर्ट जाए जाता है, जिस कारण से सड़के व्यस्त रहती है. सुरक्षा के लिहाज से हिनू चौक के पास ही भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिए गए थे. एयरपोर्ट थाना प्रभारी डोरंडा थाना प्रभारी और जगन्नाथपुर थाना प्रभारी बीच-बीच में इलाके की निगरानी जुटे थे, हटिया डीएसपी राजा कुमार मित्रा पल-पल की जानकारी ले रहे थे. पुलिस के वरीय अधिकारी भी पल पल जी जानकारी ले रहे थे.

Share.
Exit mobile version