रांची : भाजपा प्रदेश कार्यालय में दीपक प्रकाश ने आगामी 21 अप्रैल को राजधानी रांची में होने वाले इंडी गठबंधन की रैली के विषय पर टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन कितनी भी रैली कर ले यह सुपर फ्लॉप साबित होगा. झारखंड की वर्तमान सरकार के समय लूट और भ्रष्टाचार पूरी तरह से व्याप्त हो गई है. कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं बची है. आदिवासी और अनुसूचित समाज के साथ लगातार अत्याचार हो रहा है. वहीं झारखंड में एनडीए गठबंधन के विषय पर कहा कि हमारा गठबंधन एकजुट है.
आप, आरजेडी और निर्दलीय नेताओं ने थामा बीजेपी का दामन
आगामी चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी अपने जन आधार और संगठननातमक मजबूती के तहत पार्टी में लोगों को जोड़ने का काम कर रही है. इसी के तहत हरमू कार्यालय में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और भाजपा के प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी के समक्ष दूसरे दलों के नेता शामिल हुए. जिसमें आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन, बड़कागांव विधानसभा की पूर्व निर्दलीय प्रत्याशी अंजू देवी और रांची के बूढ़मू के आरजेडी नेता हरदेव साहू शामिल थे. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने पार्टी में सभी का स्वागत किया. मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने नए सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि क्षेत्र में जाकर केंद्रीय योजनाओं के लाभ के बारे में बताए और उनसे समर्थन का आग्रह करें.
इसे भी पढ़ें: कांग्रेस पार्टी ने लंबे समय तक भाई को भाई से बांट दिया: जेपी नड्डा