Ranchi : राजधानी रांची में ‘नो हेलमेट-नो पेट्रोल’ अभियान का बैनर लगभग सभी पेट्रोल पंपों पर लगा है लेकिन इसका पालन नहीं किया जा रहा है. यही नहीं, एक पंप पर तो एक बाइक में तीन-तीन नाबालिग सवार हो कर आते हैं और इन्हें भी आसानी से पेट्रोल दिया जा रहा है. दो पहिया वाहन चलाते समय लोग सुरक्षा की दृष्टि से हेलमेट पहने, इसे देखते हुए यह अभियान शुरू किया गया था, लेकिन पेट्रोल पंप संचालक पूरी तरह से बेपरवाह हैं.
रांची के डीटीओ अखिलेश कुमार ने कहा कि बिना हेलमेट के पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल नहीं देना है. ऐसा करनेवालों पर कार्रवाई की जाएगी.मिली जानकारी के अनुसार कचहरी रोड स्थित पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट के लोगों को आसानी से पेट्रोल दिया जा रहा था. इसे लेकर कोई रोक-टोक नहीं की गयी. वाहन चालक आसानी से बिना हेलमेट के पेट्रोल भराते दिखे. वहीं रातू रोड स्थित पंप पर भी यही स्थिति दिखी. लोग बिना हेलमेट के पंप पर दो पहिया वाहनों में तेल भराते दिखे.
यह दो केस महज बानगी भर है. नो हेलमेट-नो पेट्रोल का निर्देश लागू है. लेकिन, इसका पालन नहीं हो रहा है. इस संबंध में रांची के डीटीओ अखिलेश कुमार ने कहा कि बिना हेलमेट के पेट्रोल पंपों पर तेल भराने आने वाले वाहन चालकों को पेट्रोल नहीं देना है. इसका पालन हर हाल में पेट्रोल पंपों को सुनिश्चित कराना है. अगर कोई पेट्रोल पंप संचालक इसकी अनदेखी कर रहा है, तो उन पर कार्रवाई होगी.
Also Read : हाइवा ओनर्स के खिलाफ गोलबंद हुआ एसोसिएशन, करेगा चक्का जाम आंदोलन
Also Read : संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा ने फूंका PM का पुतला
Also Read : 38वें राष्ट्रीय खेल अपना जलवा दिखायेगा DAV का सोमनाथ दत्ता
Also Read : डेली सुबह आंवला के पत्ते खाने के हैं कई फायदे, जानकार हैरान हो जाएंगे आप
Also Read : मदईत परंपरा से बनई नदी पर ग्रामीणों ने बनाया 100 मीटर लंबा बोरीबांध
Also Read : झारखंड और बंगाल कई मामलों में एक जैसी गतिविधियों के साथ बढ़ रहे आगे : CM हेमंत सोरेन
Also Read : बाबूलाल बोले सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों की अवहेलना कर अनुराग गुप्ता को बनाया गया DGP