रांची : 19 और 20 सितंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के प्रस्तावित दौरे को लेकर सुरक्षा की दृष्टि से रांची में नो फ्लाई जोन घोषित किया गया है. रांची डीसी के निर्देश पर  बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से लेकर राजभवन और कार्यक्रम स्थल के आसपास के क्षेत्रों में ड्रोन, पैराग्लाइडिंग  और हॉट एयर बैलून की गतिविधियों पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा.

इसे भी पढ़ें : 34वें राष्ट्रीय खेल घोटाला: सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट पर कोर्ट ने असंतुष्टि जाहिर की

एसडीओ ने जारी किया आदेश

सदर एसडीओ उत्कर्ष कुमार द्वारा बीएनएसएस की धारा-163 के तहत यह आदेश जारी किया गया है. यह निषेधाज्ञा 19 और 20 सितंबर को सुबह 5 बजे से रात 10 बजे तक लागू रहेगी. इसके तहत 19 सितंबर को बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से हिनू चौक, बिरसा चौक, अरगोड़ा चौक, और राजभवन तक  और 20 सितंबर को राजभवन से अरगोड़ा चौक,  कडरू, राजेन्द्र चौक, सदाबहार चौक होते हुए आईसीएआर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सेकेंड्री एग्रीकल्चर,  नामकुम के 200 मीटर की परिधि को नो फ्लाई जोन घोषित किया गया है.

इसे भी पढ़ें : बिहार में यहां तीन युवकों की दम घुटने से हो गई मौत, जानें क्या है पूरा मामला

Share.
Exit mobile version