रांची: सुनीता केजरीवाल ने रविवार को उलगुलान न्याय महारैली में केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने मेरे पति अरविंद केजरीवाल और झारखंड के चहेते सीएम हेमंत सोरेन को जेल में डाल दिया. उनपर कोई आरोप सिद्ध नहीं हुआ. पूछने पर कहते है कि जांच चल रही है. ये तानाशाही है. क्या आपलोग इसे बर्दाश्त करेंगे. अरविन्द केजरीवाल ने सरकारी स्कूलों को अच्छा किया. बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलवाया. अस्पताल बनवाए और मोह्ल्ला क्लिनिक खुलवाए. देशभक्ति उनमें कूटकर भरी हुई है.
मेरे से जब शादी तय हुई तो उन्होंने मुझसे सवाल किया. मैं समाजसेवा करना चाहता हूं उससे तुम्हें कोई दिक्कत तो नहीं होगी. ऐसे सख्श को इनलोगों ने जेल में डाल दिया. अरविन्द केजरीवाल उसूलों के पक्के है. पहली बार सीएम बने तो 49 दिनों में ही इस्तीफा दे दिया. उन्हें सत्ता से कोई मोह नहीं है. बस देश की सेवा करनी है और नंबर वन बनाना है. केजरीवाल जी कहते है कि पढ़े लिखे लोग राजनीति में नहीं आएंगे तो देश आगे कैसे जाएगा. लेकिन कई लोग कहते है कि राजनीति गंदी चीज है. वाकई बहुतं गंदी चीज है. अरविंद जी के खाने पर नजर रखी है. कैमरा लगाया हुआ है. शुगर के मरीज है वे फिर भी उन्हें इंसुलीन नहीं दे रहे है. जबकि वे 12 साल से इंसुलीन ले रहे है. ये लोग दिल्ली के सीएम को मारना चाहते है. सुनीता केजरीवाल ने कहा कि जेल का ताला टूटेगा, अरविंद केजरीवाल छूटेगा, हेमंत सोरेन छूटेगा.
ये भी पढ़ें: आप नेता संजय सिंह बोले, जेल से डराने की कोशिश मत करना, तुम्हारी जमानत जब्त कराने के लिए पूरा देश जुट गया