राँची: झारखण्ड में बुधवार को अनलॉक-4 की घोषणा नहीं हुई। एक हफ्ते के लिए चल रहीं सभी पाबंदियां पहले की तरह चलती रहेंगी।राज्य सरकार ने आपदा प्रबंधन की बैठक में इसका फैसला लिया।इसमें झारखण्ड में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह(आंशिक लॉकडाउन) को एक जुलाई तक के लिए बढ़ाने का फैसला लिया गया।
अब एक जुलाई की सुबह छह बजे पहले की तरह ही नियम और पाबंदियां लागू रहेंगे।इस बार भी शनिवार 26 जून शाम 4 बजे से 28 जून सोमवार सुबह 6 बजे तक सम्पूर्ण लॉक डाउन रहेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा- खतरा अभी नहीं टला है
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि अभी खतरा टला नहीं है।इसलिए एक जुलाई तक के लिए सारी पाबंदियों को पहले की तरह लागू किया गया है और स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को एक हफ्ते के लिए बढ़ाया गया है।हमें सरकार के निर्देशों को सही तरीके से पालन करने की जरूरत है,तभी इस संक्रमण से जीता जा सकता है।मेरा सभी राज्यवासियों से निवेदन है कि अभी खतरा टला नहीं है. इसलिए अपने और अपने परिवार वालों की सुरक्षा का ख्याल करें और सरकार के निर्देशों का सही से पालन करें।
सरकार ने इस बार हर रविवार लगने वाले पूर्ण लॉकडाउन को यथावत रखा है। झारखण्ड में सभी जिलों शाम 4 बजे तक दुकानें खुली रहेंगी।अनलॉक-3 के तहत मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य सुरक्षा में कई तरह से छूटें पहले ही दे दी थीं।
इसमें सभी जिलों में कपड़ा, जूता और ज्वेलरी की दुकानों को खोलना शामिल है।राज्य में सभी जिलों में शाम 4 बजे तक दुकानें कुली रहेंगी।वहीं अनलॉक-3 के तहत मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य सुरक्षा में कई तरह से छूटें पहले ही दे दी थीं।इसमें सभी जिलों में कपड़ा,जूता और ज्वेलरी की दुकानों को खोलना शामिल है।