हजारीबाग। शहर के हृदयास्थली झंडा चौक के समीप रविवार की सुबह दिनदहाड़े चलाई गोली चली। हालांकि इसमें कोई हताहत की सूचना नहीं है। लेकिन इस घटना से शहर में सनसनी फैल गई और लोगों में भय का माहौल व्याप्त है, व्यवसाई वर्ग सहम गए हैं और खौफ के माहौल में हैं। इस घटना को गंभीरता से लेते हुए हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने तत्काल अपने सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि दिनेश सिंह राठौर और विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी को घटना स्थल पर पहुंचकर घटना का जायजा लेने का निर्देश दिया। जिसके बाद विधायक श्री जायसवाल के निर्देश पर विधायक प्रतिनिधियों ने घटना स्थल का जायजा लिया। मौके पर सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि दिनेश सिंह राठौर ने कहा कि सदर विधायक मनीष जायसवाल एक सजग और संवेदनशील जनप्रतिनिधि हैं जो जनता के हरेक सुख – दुःख में सहभागी बनकर खड़े रहे हैं और कंधा से कंधा मिलाकर चलते हैं।

दिनेश सिंह राठौर ने कहा कि हजारीबाग एक शांत और अमन – चैन का पैग़ाम देने वाला शहर हैं लेकिन यहां मेन रोड में दिनदहाड़े गोलीबारी की घटना को अंजाम देकर शहर वासियों को भयभीत करने का नापाक प्रयास मनबढू अपराधियों द्वारा किया गया है। उन्होंने हजारीबाग पुलिस अधीक्षक से तत्काल इस घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को चिन्हित कर कड़ी कारवाई करने की मांग की है। विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने कहा कि झारखंड में अपराधी बेख़ौफ़ और बेलगाम हो गए हैं। लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह ध्वस्त हो चुका है। हजारीबाग पुलिस को इस घटना को चुनौती के रूप में लेते हुए सख्त कारवाई करते हुए अविलंब दोषियों को चिन्हित कर कड़ी कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए ताकि शहर के अमन-चैन को बिगाड़ने का कुत्सित प्रयास करने वाले असामाजिक तत्व दोबारा ऐसी घटना की पुनरावृत्ति करने की हिमाकत ना कर सकें और हजारीबाग शहर का सौहार्द बरकरार रहें ।

Share.
Exit mobile version