बुंडू । रांची में मौसम का बिगड़ा मिजाज लोगों के लिए मुसीबत बनने लगा है. सुबह-शाम जिले में घना कोहरा छा रहा है. इसके कारण सड़कों पर विजिबिलिटी काफी कम है, एनएच पर तो हालात और बुरे हैं. इसके चलते महज कुछ मीटर भी देखना मुश्किल हो रहा है. इसी के चलते मंगलवार सुबह रांची टाटा नेशनल हाईवे पर जमशेदपुर की ओर जा रही कार में पीछे से आई एक दूसरी कार टकरा गई.
इसमें दोनों कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं. गनीमत रही रांची-टाटा एनएच पर हुए इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, दोनों कार में सवार लोग बाल-बाल बचे.