रांची। प्रेमिका निवेदिता की हत्या कर 25 वर्षीय प्रेमी अंकित कुमार ने खुद को सिर में गोली मारकर अपनी जान दे दी। सदर थाना क्षेत्र के अयोध्यापुरी में मैदान में शव पड़ा मिला है। युवक के हांथ में पिस्टल है और सिर में गोली लगी हुई है।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है। एफएसएल की टीम घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित करने में जुटी है।
इससे पूर्व रांची पुलिस की टीम आरोपी प्रेमी को पकड़ने के लिए बिहार में संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी। लेकिन, शाम में सूचना मिली तो रांची पुलिस की टीम बिहार से लौट रही है।