मोतिहारी : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी को लेकर बड़ा बयान दिया है, जिसके बाद राजनीतिक गहमा-गहमा बढ़ गई है. वहीं, विभिन्न दलों में नीतीश कुमार के इस बयान को लेकर अंदर ही अंदर तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं. दरअसल, सीएम नीतीश कुमार महात्मा गांधी सेंट्रल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल थे. इस दौरान अपने भाषण में उन्होंने कहा कि बीजेपी से उनकी दोस्ती तब तक ख़त्म नहीं होगी जब तक वह जिंदा हैं. अलग हैं तो क्या हुआ, लेकिन दोस्ती हमेशा बरकरार रहेगी. अब नीतीश कुमार ने खुले मंच से यह बात कह दी तो हॉल में मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर तालियां भी बजाई. इतना ही नहीं, नीतीश कुमार ने तत्कालीन मनमोहन सरकार की आलोचना भी कर डाली. समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बतौर मुख्य अतिथि थीं. वहीं, सीएम नीतीश कुमार के साथ भाजपा नेता व मोतिहारी सांसद राधा मोहन सिंह समेत कई नेता भी मौजूद थे.

जानें नीतीश कुमार ने क्या कहा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दीक्षांत समारोह में शामिल छात्र-छात्राओं और अन्य अतिथियों को संबोधित किया. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा- जितने लोग हमारे हैं, सब साथी हैं, छोड़िए ना हम अलग है, आप अगल है तो इससे क्या हुआ, लेकिन हमारा दोस्तिया थोड़े खत्म होगा. जबतक हम जीवित रहेंगे आप लोगों के साथ ही हमारा संबंध रहेगा. चिंता मत करिए. आपके साथ इतना दिन हम रहे हैं और आगे भी हमारा संबंध बना रहेगा, यह कहते हुए नीतीश कुमार हंसने लगे और दर्शक दीर्घा में बैठे लोगों ने जमकर ताली बजाई. नीतीश कुमार ने कहा कि आप सभी हमारे मित्र हैं, सहयोगी हैं, साथी हैं. सब लोग मिलकर साथ बैठकर तेजी से काम सब करवा दीजिए तो बहुत अच्छा रहेगा तो मुझे बहुत खुशी होगी.

Share.
Exit mobile version