पटना : बीजेपी कार्यालय में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और बिहार प्रभारी विनोद तावड़े की अध्यक्षता में सभी विधायकों की बैठक चली. इससे पूर्व कल रात को तावड़े राज्यपाल से भी मिलने राजभवन पहुंचे थे. मिली जानकारी के अनुसार, बीजेपी के विधायक दल की बैठक के बाद सम्राट चौधरी को विधायक दल का नेता चुना गया है. वहीं, विजय कुमार सिन्हा को बीजेपी के विधायक दल के उपनेता चुने गए हैं. मीडिया दावे के अनुसार सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा बिहार के अगले दो डिप्टी सीएम होंगे. ऐसी जानकारी है कि आज 4.15 बजे के लगभग बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा चिराग पासवान के साथ चार्टर्ड प्लेन से पटना आ रहे हैं.

मीडिया खबरों के अनुसार आज बीजेपी के साथ मिलकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरकार बना सकते हैं. उम्मीद की जा रही है कि शाम 5 बजे नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं, जहाँ नड्डा आज सीएम के शपथ ग्रहण समारोह में भी शामिल होंगे. वहीं, बिहार की राजनीतिक हलचल पर पीएम मोदी का बयान सामने आया है. पीएम मोदी ने कहा है कि कुछ पार्टियां सदस्यों को सलाह देने के बजाय उनके आपत्तिजनक व्यवहार का समर्थन करती हैं. पटना में अब नीतीश के साथ पीएम मोदी की तस्वीर के साथ बड़े बड़े पोस्टर से पूरे शहर को पाट दिया गया है जिसमे लिखा है ‘नीतीश सबके हैं’.

 

Share.
Exit mobile version