नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के फाइनल नतीजे घोषित होने के बाद अब दिल्ली में नई सरकार बनाने की कवायद शुरू हो गई है. आज दिल्ली में जहां एक तरफ एनडीए की बैठक हो रही है वहीं विपक्षी इंडिया ब्लॉक भी अपनी अहम बैठक करने जा रहा है. एनडीए की बैठक में शामिल होने के लिए बिहार के सीएम नीतीश कुमार और इंडी गठबंधन की बैठक में शामिल होने के लिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव दिल्ली पहुंचे हैं. सुबह 10:40 बजे की जिस विस्तारा की फ्लाइट UK-718 से नीतीश कुमार दिल्ली के लिए रवाना हुए उसी फ्लाइट में तेजस्वी यादव भी सवार थे. दिल्ली में सीएम नीतीश कुमार NDA की बैठक में शामिल होंगे. वहीं तेजस्वी शाम को INDIA गठबंधन होने वाली बैठक में शामिल होंगे.
नीतीश किंगमेकर की भूमिका में
दरअसल लोकसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन को 292 सीटें मिली है. वहीं, आई.एन.डी.आई. गठबंधन को 243 सीटें प्राप्त हुई है. भाजपा पूर्ण बहुमत के आंकड़े को अकेले दम पर छूने में कामयाब नहीं हो सकी है. ऐसे में जेडीयू और टीडीपी जैसे दल किंगमेकर की भूमिका में हैं. इलेक्शन रिजल्ट आने के बाद इस बात की चर्चा शुरू है कि नीतीश कुमार NDA के ही साथ रहेंगे या पाला बदलेंगे. 4 जून को मतगणना के दौरान भी ऐसी खबरें आईं जिसने इस बहस को और तूल दिया. जदयू को बिहार में 12 सीटों पर जीत मिली है.
अटकलों का दौर जारी
काउंटिंग के दिन चुनाव के रुझान के आने के साथ ही यह सवाल उठना शुरू हो गया कि नीतीश इस बार किधर रहेंगे. इसी बीच खबर आई की शरद पवार नीतीश कुमार के अलावा आंध्र प्रदेश के पूर्व पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू और ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक के संपर्क में हैं. इस खबर से अफवाहों का बाजार और गर्म हो गया.
रांची: झारखंड में सरकार गठन होने के बाद ही राजधानी के उपायुक्त की नई जिम्मेदारी…
मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी देने के मामले में मुंबई…
रांची: कल्पना सोरेन ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को उनके चौथे कार्यकाल के लिए…
पटना: गया में जल्द ही मेट्रो सेवा शुरू होने जा रही है. केंद्रीय मंत्री और…
रांची: झारखंड हाईकोर्ट में 2016 की हाईस्कूल शिक्षक नियुक्ति से जुड़ी याचिकाओं पर अब 17…
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज चौथी बार राज्य के मुख्यमंत्री पद की…
This website uses cookies.