रांची: बिहार के सीएम नीतीश कुमार 21 जनवरी को झारखंड आ रहे है. वह रामगढ़ के एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. झारखंड जदयू के प्रदेश प्रभारी और बिहार सरकार के भवन निर्माण विभाग के मंत्री डॉ अशोक चौधरी गुरुवार को रांची में थे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहली सभा झारखंड के रामगढ़ में है. हमारा प्रयास होगा कि राज्य के पांचों प्रमंडलों में उनकी सभा हो. साथ ही कहा कि सभा को सफल बनाने के लिए जदयू नेता मधुकर सिंह को को-ऑर्डिनेटर बनाया गया है. प्रदेश अध्यक्ष के मार्गदर्शन में एक टीम बना कर वह काम करेंगे.

उन्होंने कहा कि पार्टी पूरी मजबूती से लोकसभा और विधानसभा चुनाव लड़ेगी. जदयू का पुराना वैभव लौटे, इसके लिए सभी लोग संकल्पित हैं. इसका व्यापक प्रचार प्रसार किया जायेगा और दिल्ली से कलाकार आकर ग्रामीणों से नीतीश कुमार के साथ जुड़ने का अनुरोध करेंगे. इसके अलावा उन्होंने कहा कि कई नेता हमारे संपर्क में है जो भविष्य में पार्टी के साथ जुड़ेंगे. मौके पर नेता डॉ आफ़ताब जमिल, श्रवण कुमार, भगवान सिंह, सागर कुमार, डॉ विनय भरत, अख़्तर हुसैन, अखिलेश राय, लालचन महतो, महेश्वर चौधरी, अनिल सिंह, जगदीश महतो, राजू महतो, प्रभुदयाल कुशवाहा समेत अन्य मौजूद थे.

 

 

Share.
Exit mobile version