Nitish Kumar : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए नोबेल पुरस्कार देने की मांग उठी है. यह मांग जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद संजय झा ने समस्तीपुर में पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान की. संजय झा ने कहा कि नीतीश कुमार ने अपने कार्यकाल में महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में अभूतपूर्व काम किया है, जिसके कारण उन्हें नोबेल पुरस्कार मिलना चाहिए.
बिहार की सूरत बदल दी
संजय झा ने नीतीश कुमार की योजनाओं और उनके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना भी की. उन्होंने कहा, “नीतीश कुमार ने बिहार की सूरत बदल दी है. खासकर महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में. उन्होंने महिलाओं को आरक्षण देने जैसे फैसले लिये, जिसने उन्हें ताकतवर बना दिया. ऐसे कार्यों के लिए उन्हें नोबेल पुरस्कार मिलना चाहिए.” झा ने यह भी कहा कि अगर कोई व्यक्ति नोबेल पुरस्कार पाने के योग्य है, तो वह नीतीश कुमार हैं.
फिर से मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प
संजय झा ने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे 2025 के विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लें. उन्होंने कहा, “बिहार में डबल इंजन की सरकार है और कार्यकर्ताओं को सरकार की उपलब्धियों का प्रचार प्रसार करना चाहिए. विपक्ष इस समय कमजोर है, और हमने उपचुनावों में क्लीन स्वीप किया है.”
बिहार के लिए जदयू का संघर्ष
जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने यह भी कहा कि बिहार का विकास एक लंबी यात्रा का हिस्सा है. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा, “2005 में नीतीश कुमार को जिस बिहार की जिम्मेदारी दी गई थी, आज वह बिहार पूरी तरह से बदल चुका है. केंद्र सरकार के बजट में बिहार के बाढ़ के मुद्दे पर विपक्ष ने हंगामा किया, लेकिन नीतीश कुमार ने जिस तरह से राज्य में विकास कार्य किए हैं, वह अन्य राज्यों के लिए आदर्श है.”