पटना: बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने विधानसभा चुनाव से एक साल पहले राज्य में अपनी ‘प्रगति यात्रा’ शुरू की है. यात्रा की शुरुआत 23 दिसंबर, को पश्चिमी चंपारण जिले के बेतिया से हुई, जहां उन्होंने युवाओं से संवाद किया और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान कई अहम घोषणाएं भी की गईं.
गन्ने की कीमत में 20 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी
मुख्यमंत्री ने 23 दिसंबर को राज्य के किसानों के लिए गन्ना मूल्य में 10 रुपये प्रति क्विंटल की और बढ़ोतरी की घोषणा की. इससे पहले राज्य सरकार ने गन्ने के मूल्य में 10 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की थी, जिससे किसानों को 20 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि प्राप्त होगी. मुख्यमंत्री ने इसे किसानों के हित में बड़ा कदम बताते हुए इसे सरकार की किसानों के प्रति प्रतिबद्धता का हिस्सा बताया.
गंडक किनारे 4 प्रखंडों में खुलेंगे डिग्री कॉलेज
इस यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने युवाओं के लिए एक और महत्वपूर्ण घोषणा की. गंडक नदी के किनारे के चार प्रखंडों – पिपरासी, मधुबनी, ठकराहा और भितहां – में डिग्री कॉलेज खोले जाएंगे. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि इन प्रखंडों में पहले से ही उच्च शिक्षा की सुविधाओं की कमी थी, और अब इन क्षेत्रों के युवाओं के लिए शिक्षा के क्षेत्र में एक नई राह खोली जाएगी. उन्होंने शिक्षा विभाग को इस दिशा में जरूरी कदम उठाने का निर्देश दिया.