पटना: बिहार की राजनीति ने करवट ले ली है. एनडीए में शामिल हुए नीतीश कुमार के नए मंत्रिमंडल के घोषणा कर दी गई है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा बतौर उप मुख्यमंत्री शपथ लेंगे. वहीं मंत्रिमंडल में बीजेपी के डॉ प्रेम कुमार और जेडीयू के श्रवण कुमार, विजय कुमार चौधरी और विजेंद्र यादव को जगह मिली है. जीतन राम मांझी के पार्टी हम से संतोष कुमार सुमन को मंत्री बनाया जाएगा. वहीं निर्दलीय विधायक सुमित कुमार सिंह को भी मंत्रिमंडल में जगह मिली है. बता दें कि शपथ ग्रहण को लेकर तैयारी शुरू हो गई है.
एनडीए के नए राजनीतिक समीकरण में जेडीयू कोटे से तीन और बीजेपी कोटे से तीन मंत्री शपथ लेंगे. मंत्रिमंडल में होने वाले सभी नेताओं को निमंत्रण दिया जा रहा है. चर्चा चल रही है कि पूर्व कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार को गृह मंत्रालय दिया जा सकता है. बता दें कि शाम 5 बजे राज्यभवन में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा जिसमें नीतीश कुमार 9वीं बार मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. वहीं इस सियासी हलचल के बीच राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गई है.
ये भी पढ़ें: बिहार में एक बार फिर नीतीश सरकार, राज्यपाल के सामने पेश किया दावा