नीतीश कुमार : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को बिहार के मशहूर पर्यटन स्थल राजगीर को बड़ी सौगात दी. उन्होंने कहा राजगीर खेल परिसर में अंतर्राष्ट्रीय खेल पुस्तकालय बनाया जायेगा. मुख्यमंत्री ने शनिवार को राजगीर भ्रमण के दौरान यह घोषणा की. नीतीश कुमार ने राजगीर खेल परिसर के साथ 750 करोड़ में बन रही अन्य योजनाओं का निरीक्षण किया. इन सबके साथ मुख्यमंत्री ने इनडोर और आउटडोर स्टेडियम के साथ साथ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी और निर्माणाधीन स्टेडियम का भी निरीक्षण किया. साथ ही एयरपोर्ट के लिए चिन्हित जमीन को भी देखा

खेल अकादमी से प्रतिभावान युवकों मिलेंगे को नए अवसर

नीतीश कुमार ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिया कि बचे हुए कार्य को तेजी से पूर्ण कराएं. उन्होंने कहा इस खेल अकादमी में सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए गुणवत्ता ढंग से कार्यों को पूरा करें. इस अकादमी में अत्याधुनिक सुविधायें उपलब्ध होंगी. यह अकादमी देश के लिए अनोखी है. यहां कई खेलों के ट्रेनिंग सेंटर भी होंगे. इन प्रयासों से राज्य में खेल के लिए वातावरण बनाने में मदद मिलेगी. प्रतिभावान युवकों को नए अवसर मिलेंगे

ऐतिहासिक स्थल होने के कारण राजगीरके लिए खेल परिसर बहुत महत्वपूर्ण

नीतीश कुमार ने कहा कि राजगीर एक ऐतिहासिक स्थल है. सभी प्रकार की सुविधाओं का इंतजाम यहां किया गया है. राजगीर पर्यटकों का केंद्र बन गया है. यहां बड़ी तादात में पर्यटक आते हैं. ऐसे में खेल परिसर राजगीर के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. राजगीर में अधिक से अधिक संख्या में पर्यटकों को आने के लिए सरकार की ओर से आवश्यक कदम उठाए जा रहें हैं.

खिलाडियों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर जल्द से जल्द सुविधाओं को बहाल

मुख्यमंत्री ने कहा कि खिलाड़ियों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए स्टेडियम की सभी सुविधाओं को बहाल किया जाय. उन्होंने खेल परिसर और भवन निर्माण के अधिकारियों निर्देश दिया कि खिलाड़ियों को कोई दिक्कत नही होनी चाहिए. 29 अगस्त को खेल दिवस है. इस मौके पर स्टेडियम का शुभारंभ किया जा सकता है.

Share.
Exit mobile version