पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को अपने दिवंगत पिता रामलखन सिंह की 46वीं पुण्यतिथि पर नालंदा पहुंचे और स्मृति वाटिका में श्रद्धांजलि अर्पित की. यह भावुक कार्यक्रम उनके पैतृक गांव नालंदा के हरनौत प्रखंड स्थित कल्याण विगहा गांव में आयोजित किया गया, जहां उनके पिता का स्मारक “वैधराज रामलखन सिंह स्मृति वाटिका” स्थित है. नीतीश कुमार ने अपनी पारंपरिक धार्मिक भावनाओं का पालन करते हुए सबसे पहले अपने गांव के देवीस्थान में पूजा-अर्चना की और देवी-देवताओं को फल और मिठाई अर्पित की. इसके बाद, मुख्यमंत्री अपने बेटे निशांत कुमार और अन्य परिवार के सदस्यों के साथ स्मृति वाटिका पहुंचे, जहां उन्होंने अपने पिता की याद में श्रद्धांजलि अर्पित की. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भावुक हो गए और उन्होंने अपने पिता के योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए. नीतीश कुमार के साथ उनके परिवार के अन्य सदस्य भी इस अवसर पर उपस्थित थे.