पटना: जेडीयू के नीतीश कुमार 9वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बने. रविवार को उन्होंन पद और गोपनीयता की शपथ ली. राजभवन के राजेंद्र भवन में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया था. जहां राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने उन्हें शपथ दिलाई. वहीं बीजेपी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और वरिष्ठ नेता विजय सिन्हा ने डिप्टी सीएम के पद की शपथ ली. बता दें कि नीतीश कुमार ने राज्यपाल के समक्ष एनडीए की सरकार बनाने का दावा दिन में ही पेश कर दिया था. शाम 5 बजे राजभवन में नई सरकार का शपथ ग्रहण हुआ.

रविवार को दिन में ही नीतीश कुमार ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया था. इसके कुछ घंटे बाद ही उन्होंने एनडीए के साथ मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया. उसी समय तय हो गया था कि एनडीए के साथ नीतीश कुमार सरकार बनाएंगे. सीएम का पद उन्होंने खुद संभाला. वहीं दो डिप्टी सीएम का भी फैसला हो गया था.

ये भी पढ़ें: 2 फरवरी को पाकुड़ पहुंचेगी भारत जोड़ो न्याय यात्रा, मंत्री आलमगीर ने कार्यकर्ताओं को दिए टिप्स

Share.
Exit mobile version