पटना : होली से पहले नीतीश सरकार ने शिक्षक और कर्मचारियों को‘स्पेशल गिफ्ट’ दिया है. दरअसल बिहार सरकार ने शिक्षक और कर्मचारियों के वेतन भुगतान के लिए 221.79 करोड़ रुपये जारी किए हैं. इसमें सेवानिवृत्त शिक्षकों और कर्मचारियों को दिए जाने वाली सेवांत लाभ की राशि भी शामिल है. बिहार के सभी विश्ववविद्यालयों के लिए अलग-अलग राशि जारी किए गए हैं. बिहार शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों को जनवरी और फरवरी के लिए वेतन और पेंशन के भुगतान के लिए राशि जारी की गई है.
बताया जा रहा है कि बीआरए बिहार विश्वविद्यालय को फरवरी के लिए 26.75 करोड़ रुपये, वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय को नवंबर 2023 से फरवरी 2024 के लिए 59.37 करोड़ रुपये, बीएन मंडल विश्वविद्यालय को जनवरी और फरवरी के लिए 27.56 करोड़ रुपये, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय को नवंबर 2023 से फरवरी 2024 के लिए 103 करोड़ रुपये से अधिक और मुंगेर विश्वविद्यालय को जनवरी और फरवरी के लिए 4.43 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं.
वहीं, जो शिक्षकेतर कर्मी स्वीकृत पदों पर विधिवत नियुक्त हैं, उनको वेतन सत्यापन कोषांग से संशोधित अद्यतन वेतन पुर्जा जारी होने तक पेंशन का भुगतान 25 प्रतिशत राशि कटौती करके किया जाएगा. यह कटौती राशि वेतन-पेंशन मद में ही खर्च की जाएगी. बताया जा रहा है कि जून 2023 से फरवरी 2024 तक की राशि को माहवार बांटकर उपलब्ध बजटीय प्रावधान के आधार पर गणना की गई है.
इसे भी पढ़ें: ट्रांसफर-पोस्टिंग पर साजिद जफर ने उठाया सवाल, सोशल मीडिया पर शेयर की मन की बात