रामगढ़: आकांक्षी जिला कार्यक्रम अंतर्गत नीति आयोग हर महीने डेल्टा रैंकिंग जारी करता है. ऐसे में सितंबर माह के डेल्टा रैंकिंग में रामगढ़ जिले को पूरे देश में पहला स्थान प्राप्त हुआ है. वहीं फाइनेंशियल इंक्लूजन व स्किल डेवलपमेंट के क्षेत्र में रामगढ़ जिले को पहला, स्वास्थ्य एवं पोषण के क्षेत्र में तीसरा और शिक्षा के क्षेत्र में 11वां स्थान पूरे देश में प्राप्त हुआ है. नीति आयोग के डेल्टा रैंकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर उपायुक्त, रामगढ़ चंदन कुमार ने जिला प्रशासन, रामगढ़ के सभी अधिकारियों, जिले में कार्यरत पिरामल फाउंडेशन की टीम व कर्मियों सहित सभी जिले वासियों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने आगे भी इसी तरह कार्य करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों एवं कर्मियों को दिया है.
लगातार बैठक कर समीक्षा करने का निर्देश
गौरतलब हो कि उपायुक्त, रामगढ़ चंदन कुमार द्वारा नीति आयोग के आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत रामगढ़ जिले के अच्छे प्रदर्शन को लेकर वरीय अधिकारियों को नियमित रूप से बैठक कर कार्यों की समीक्षा करने का निर्देश दिया गया है जिससे कि आने वाले समय में इसे बरकरार रखा जा सके. वहीं अन्य क्षेत्रों में भी बेहतर प्रदर्शन कर सके.