Bihar News : बिहार के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर आई है. नीति आयोग ने बिहार सरकार द्वारा भेजे गए लगभग सभी प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है, जिससे राज्य के पिछड़े जिलों की स्थिति में सुधार की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया जा सकेगा. यह जानकारी योजना एवं विकास विभाग की बैठक में मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने दी.
पांच प्रमुख क्षेत्रों पर होगा फोकस
उन्होंने बताया कि आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत बिहार के 13 जिलों के कायाकल्प के लिए काम किए जाएंगे. इनमें अररिया, औरंगाबाद, बांका, बेगूसराय, गया, जमुई, कटिहार, खगड़िया, मुजफ्फरपुर, नवादा, पूर्णिया, शेखपुरा और सीतामढ़ी शामिल हैं. इस कार्यक्रम में पांच प्रमुख क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा: स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कृषि एवं जल संसाधन, वित्तीय समावेशन एवं कौशल विकास और आधारभूत संरचना. मुख्य सचिव ने पटना डीएम के साथ बैठक में विभिन्न योजनाओं की स्थिति की समीक्षा की.