रांची: नववर्ष के दूसरे दिन झारखंड की राजनीति में भूचाल सा आ गया है. मुख्यमंत्री आवास में महाधिवक्ता का आना, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का गुरुजी शिबू सोरेन के आवास पर जाना… कई कयासों को पुख्ता कर रहा है. इसी बीच कुछ देर पहले सांसद निशिकांत दूबे ने सोशल मीडिया साइट ऐक्स पर एक ट्वीट किया है.
सुप्रीम कोर्ट के जजमेंट sr choudhry vs state of Punjab के अनुसार यदि 6 महीने के अंदर कल्पना सोरेन जी विधायक नहीं बनती हैं तो वह मुख्यमंत्री पद की शपथ नहीं ले सकती हैं,और काटोल विधानसभा के लिए मुम्बई हाईकोर्ट के जजमेंट के अनुसार अब गांडेय या झारखंड के किसी भी विधानसभा का चुनाव… pic.twitter.com/eKGH3PpJoM
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) January 2, 2024
जिसमें सांसद ने सुप्रीम कोर्ट के जजमेंट की कॉपी को शेयर किया है. इतना ही नहीं कागजात के माध्यम से निशिकांत ने अपने ट्वीट के माध्यम से कहा है कि यदि छह माह के अंदर कल्पना सोरेन विधायक नहीं बनती है तो वह मुख्यमंत्री पद की शपथ नहीं ले सकती है. वहीं उन्होंने ट्वीट के माध्यम से यह भी लिखा है कि काटोल विधानसभा के लिए मुंबई हाईकोर्ट के जजमेंट के अनुसार अब गांडेय या झारखंड के किसी भी विधानसभा का चुनाव नहीं हो सकता है.
ये भी पढ़ें: बाबूलाल का तंज, हेमंत सोरेन को पता है कि भ्रष्टाचार मामले में उनका बचना नामुमकिन