रांची। झारखंड के रांची में हुए जमीन घोटाले के बाद गोड्डा लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी के सांसद डॉ. निशिकांत दुबे लगातार हेमंत सोरेन सरकार पर हमला बोल रहे हैं। वहीं एक बार फिर बीजेपी नेता निशिकांत दूबे ने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर सीएम सोरेन से जांच की मांग करते हुए कहा कि, रांची से ज्यादा बड़ा घोटाला देवघर का है, जांच से भारत में तूफान आ जाएगा। सीएम पर निशाना साधते हुए बीजेपी नेता ने कहा कि, ‘मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी रांची में पॉवर ऑफ अटार्नी के आधार पर जितनी भी जमीन की खरीद बिक्री हुई वह सब की सब जाली है।’
वहां आगे निशिकांत दूबे ने कहा कि, ‘देवघर में भी पिछले कुछ दिनों में 2024 तक के सभी LPC एवं पॉवर ऑफ अटार्नी जाली ही है, रांची से ज़्यादा बड़ा घोटाला देवघर का है, जांच से भारत में तूफ़ान आ जाएगा. @dir_ed@IncomeTaxIndia @PMOIndia जब रामकृष्ण परमहंस, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, कोलकाता विश्वविद्यालय, महालनोबिस, राजनारायण बोस, ईश्वर चंद विद्यासागर जी की जमीन बिक सकती है तो आम आदमी क्या है।’
वहीं इससे पहले बीजेपी सांसद ने संताल परगना में बांग्लादेशी घुसपैठ के लिए कांग्रेस के साथ राज्य की हेमंत सरकार को जिम्मेदार ठहराया था। उन्होंने कहा था कि बांग्लादेशी घुसपैठिये आसानी से हमारे की सीमा में प्रवेश कर ले रहें है और उनके लिए संथाल परगना एक आरामगाह बन गया है। उन्होंने झारखंड के मुख्यमंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा था कि कांग्रेस के साथ मिलकर बांग्लादेशी घुसपैठ को बढ़ावा सोरेन सरकार बढ़ावा दे रही है. उन्होंने आगे कहा कि संताल परगना में आदिवासियों का मतांतर हो रहा है. आदिवासियों की लगातार जनसंख्या घट रही है।