धनबादः बीजेपी निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता सड़क दुर्घटना का शिकार होने से बालबाल बच गयीं. विधायक ने फौरन घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद विधायक समर्थक भी मौके पर पहुंच गए. गुस्साए विधायक समर्थकों के द्वारा एमपीएल में चलने वाले हाइवा का परिचालन ठप कर दिया. पुलिस हाइवा चालक को पकड़कर साथ ले गयी है. हाइवा चालक देखने से नाबालिग प्रतीत हो रहा था. जिसके बाद विधायक अपर्णा सेन गुप्ता ने तमाम हाइवा चलाने वाले चालक के लाइसेंस की जांच करने की मांग की है. निरसा विधायक अपर्णा सेन गुप्ता पोदारडीह स्थित अपने आवास से वाहन पर सवार होकर मुगमा में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए निकली थीं. पंडरा मोड़ के समीप स्थित एक पेट्रोल पंप से वाहन में तेल भरवाने के बाद उनकी गाड़ी सड़क पर पहुंची.

इस दौरान उनकी गाड़ी एक तेज रफ्तार हाइवा की चपेट में आने से बालबाल बच गयी. घटना के बाद विधायक के समर्थक भी मौके पर पहुंच गए. गुस्साए समर्थकों के द्वारा एमपीएल में चलने वाले हाइवा का परिचालन ठप कर दिया. सूचना मिलने के बाद निरसा थाना प्रभारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. हाइवा चालक को पुलिस पकड़कर अपने साथ ले गयी है.

निरसा विधायक ने कहा कि एमपीएल में हाइवा का परिचालन नियमों को ताक पर रखकर किया जा रहा है. हाइवा की बागडोर नाबालिगों के हाथ में दे दी जा रही है. हाइवा नाबालिगों के द्वारा ही चलाया जा रहा है, जिस कारण आए दिन इस क्षेत्र में हादसे हो रहे हैं. आज वो हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गयीं है. निरसा विधायक ने प्रशासन से मांग की है कि एमपीएल में चलने वाले सभी हाइवा चालक के लाइसेंस की जांच की जाए, जब तक जांच नहीं होती तबतक हाइवा का परिचालन ठप रखने की चेतावनी दी है.

Share.
Exit mobile version