JoharLive Desk

नई दिल्ली। मौत की सजा पाए निर्भया के दोषी विनय ने तिहाड़ जेल में खुद को चोट पहुंचाने की कोशिश की है। तिहाड़ जेल प्रशासन ने कहा है कि निर्भया के दोषियों में से एक विनय ने जेल में खुद को चोट पहुंचाने की कोशिश की थी, जिसमें वह मामूली रूप से घायल हो गया। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, तिहाड़ जेल प्रशासन ने कहा कि 16 जनवरी को निर्भया के दोषी विनय ने जेल की दीवार से सिर मारा, जिसमें वह मामूली रूप से घायल हो गया।
जेल सूत्रों का कहना है कि जेल में बंद निर्भया के चारों दोषियों के स्वभाव में इन दिनों आक्रामकता पहले पहले से ज्यादा बढ़ गई है। चारों को मामूली बात पर गुस्सा आ रहा है। हालांकि वे किसी से ज्यादा बात नहीं कर रहे हैं, लेकिन सेल के अंदर लगातार गुस्से का इजहार कर रहे हैं। इसी उत्तेजना में मंगलवार को विनय अचानक अपनी सेल की दीवार पर सिर पटकने लगा।
दरअसल, दोषी विनय के सारे कानूनी विकल्प खत्म हो चुके हैं। सुप्रीम कोर्ट ने विनय शर्मा की याचिका को खारिज कर उसके फांसी का रास्ता साफ कर दिया है, जिसमें राष्ट्रपति द्वारा उसकी दया याचिका की अस्वीकृति को चुनौती दी गई थी। बता दें कि बीते दिनों फांसी से बचने के लिए दोषी वियन ने नया हथकंडा आजमाते हुए भूख हड़ताल पर बैठ गया था। हालांकि, कोर्ट ने तिहाड़ जेल के प्रशासन को कानून के अनुसार विनय का ध्यान रखने के निर्देश दिए।

समय रहते सुरक्षाकर्मी ने विनय की सेल में घुसकर उसे रोक लिया। विनय को प्राथमिक इलाज के बाद फिर से सेल में बंद कर दिया गया है। जेल प्रशासन का कहना है कि उसे मामूली चोट लगी है। अब दोषियों की सेल के सामने अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी को तैनात कर उनकी चौकसी बढ़ा दी गई है। साथ ही उनकी लगातार काउंसलिंग भी की जा रही है।

Share.
Exit mobile version