रांची : झारखंड में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के खिलाफ चुनावी मोर्चा खोलने वाले निर्दलीय नेता निरंजन राय अब भाजपा जॉइन करेंगे. यह कदम पार्टी के लिए अहम साबित हो सकता है, क्योंकि धनवार विधानसभा सीट पर उनके द्वारा निर्दलीय नामांकन दाखिल किए जाने से भाजपा को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था.

अमित शाह की मौजूदगी में लेंगे पार्टी की सदस्यता

सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रांची में आयोजित एक सभा के दौरान भाजपा नेता हिमंता बिस्वा सरमा निरंजन राय को पार्टी में शामिल कराने के लिए लेकर पहुंचे. इससे पहले निरंजन राय को भाजपा में शामिल करने के लिए पार्टी ने कई प्रयास किए थे, लेकिन बातचीत नाकाम रही थी. अब उनके पार्टी में शामिल होने से भाजपा को राहत मिल सकती है, क्योंकि निरंजन राय समाजसेवी होने के साथ-साथ धनवार विधानसभा क्षेत्र में एक प्रभावशाली नेता भी माने जाते हैं.

बाबूलाल के खिलाफ धनवार में ठोंक रहे थे ताल

 

 

 

 

 

धनवार सीट भाजपा के लिए प्रतिष्ठा की सीट बन चुकी है, क्योंकि इस सीट से बाबूलाल मरांडी को उम्मीदवार बनाया गया है. निरंजन राय का निर्दलीय नामांकन भाजपा के लिए एक चुनौती बन गया था, क्योंकि उनकी लोकप्रियता और खासकर भूमिहार जाति से आने के कारण क्षेत्र में उनका अच्छा जनाधार है. अब यदि वह भाजपा में शामिल होते हैं, तो यह कदम पार्टी को न केवल चुनावी लाभ दिला सकता है, बल्कि बाबूलाल मरांडी के लिए भी राजनीति में राह आसान हो सकती है.

Also Read: सुखबीर सिंह बादल ने शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

Share.
Exit mobile version