गुमला: गुमला पुलिस ने सिसई थाना क्षेत्र के ठेठईटांगर में 9 जुलाई को हुए निरंजन उरांव हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली है. अपराधियों ने पत्थर से कूचकर निरंजन उरांव की हत्या करने के बाद शव को खेत में फेंक दिया था. अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. जिनमें चतुर उरांव, सुलेंद्र उरांव और सोमा उरांव शामिल है, जबकि एक अभियुक्त मुनीर उरांव अभी फरार है. एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने बताया कि 8 जुलाई की रात्रि शराब पीने के दौरान निरंजन उरांव के साथ अभियुक्तों का विवाद हुआ था. इसके बाद तीनों अभियुक्त अपने साथी मुनर उरांव के साथ रात्रि 11 बजे निरंजन उरांव को घर से उठा लिया और मारते पीटते खेत की ओर ले गए. जहां सिर कूचकर हत्या कर दी. पुलिस ने घटनास्थल से लाल रंग की एक अपाची, मोबाइल सहित अन्य सामान बरामद किया है.

Share.
Exit mobile version