रांची: सीसीएल मुख्यालय दरभंगा हाउस में गुरुवार को एनआईपीएम (नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ पर्सनल मैनेजमेंट) रांची चैप्टर की वार्षिक आम सभा का आयोजन हुआ. इस आमसभा में कई सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर बातचीत एवं आम राय बनाई गई. सर्वप्रथम चैप्टर का चुनाव प्रस्तावित किया गया जिसमें सर्वसम्मति से सीसीएल के निदेशक कार्मिक हर्ष नाथ मिश्रा को रांची चैप्टर का अध्यक्ष चुना गया. इसके साथ ही शाहिद जमाल और संजय को उपाध्यक्ष, रेखा पांडेय को सचिव, हिमालय को कोषाध्यक्ष एवं रोशनी को सह सचिव चुना गया.
बैठक में मौजूद सभी सदस्यों ने प्रस्ताव पारित किया कि जल्द ही रांची चैप्टर द्वारा ईस्ट जोन का रीजनल कॉन्फ्रेंस आयोजित किया जाएगा. जिसमें अपने अपने कार्यक्षेत्र के दिग्गज नालिज शेयर करेंगे. एच.एन. मिश्रा, अध्यक्ष, NIPM, Ranchi चैप्टर/ निदेशक कार्मिक, सीसीएल ने इस चैप्टर को जीवंत बनाने की ओर प्रत्येक माह एक टॉक शो आयोजित करने का लक्ष्य रखा, जिसमें ख्याति प्राप्त स्पीकर द्वारा संबोधन, सदस्य द्वारा पेपर प्रेजेंटेशन, स्टूडेंट्स चैप्टर खोलने, नए सदस्यों के लिए इन्डक्शन प्रोग्राम आयोजित करने इत्यादि पर जोर दिया. इस प्रकार उन्होंने चैप्टर को नई ऊंचाई पर पहुंचाने की जिम्मेदारी के लिए प्रोत्साहित किया.