नई दिल्ली : संक्रमित जानवरों से इंसानों में प्रवेश करने वाले जानलेवा वायरस निपाह की भारत में एंट्री हो चुकी है. इस वायरस ने केरल में अब तक दो जान ले ली है, जिसके बाद सरकार अलर्ट मोड पर है. वहीं, संक्रमण को रोकने के प्रबंध में राज्य सरकार की मदद के लिए केंद्र से भी विशेषज्ञों की टीम केरल भेजी गई है. बता दें कि पिछले दिनों केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया भी इसकी पुष्टि कर चुके हैं. राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या पांच हो गई है.
कोझिकोड के 58 वार्ड बने कंटेनमेंट जोन
जानकारी के अनुसार, कोझिकोड जिले के वडकारा तालुक में 9 पंचायतों के 58 वार्डों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. इन क्षेत्रों में आवश्यक सेवाओं और सिर्फ आने-जाने की अनुमति है. आवश्यक सामान बेचने वाली दुकानों को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक काम करने की अनुमति होगी. फार्मेसियों और स्वास्थ्य केंद्रों के लिए कोई समय सीमा नहीं दी गई है. वहीं, दूसरी ओर कन्टेनमेंट जोन के माध्यम से राष्ट्रीय राजमार्गों पर चलने वाली बसें या वाहन प्रभावित क्षेत्रों में नहीं रुकेंगी. इसको लेकर भी घोषणा की गई है. केरल के कोझिकोड में निपाह वायरस से दो लोगों की मौत के बाद अलर्ट जारी कर दिया गया है . यहां की लगभग सात ग्राम पंचायतों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. कंटेनमेंट जोन वाले इलाकों और अस्पतालों में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है.