गढ़वा : बिशनपुरा थाना क्षेत्र के करचा गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई है। घटना में दोनों पक्ष की दो महिलाओं सहित नौ लोग घायल हो गए। घायलों में एक पक्ष के श्याम सुंदर बैठा, उसकी पत्नी देवंती देवी, पुत्र सोनू बैठा व पप्पू बैठा शामिल हैं। जबकि दूसरे पक्ष के भिखारी बैठा, उसकी पत्नी फुलवसिया देवी, विश्वनाथ बैठा, कांति देवी, श्रवण बैठा व सुगंधी देवी घायल हुए हैं। सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।
घटना के संबंध में प्रथम पक्ष के श्याम सुंदर बैठा ने बताया कि दूसरे पक्ष के लोगों ने उसकी जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया। इसके खिलाफ उन्होंने बिशनपुरा थाने में लिखित शिकायत की। बिशनपुरा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की थी। पुलिस के जाने के बाद दूसरे पक्ष के लोगों ने उन लोगों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया। दूसरे पक्ष के भिखारी बैठा ने बताया कि श्याम सुंदर बैठा ने अपने हिस्से की जमीन में घर बना लिया है,जबकि उसके हिस्से की जमीन में जबरन घेरकर पेड़ लगा दिया है। उसे खाली करने के लिए कहा गया तो झूठा आवेदन लिखकर थाना में दे दिया।
भूमि का कागजात भिखारी बैठा की मां के नाम से है। श्याम सुंदर बैठा को कब्जा हटाने के लिए कहा गया। इसी बात को लेकर श्यामसुंदर बैठा, पप्पू बैठा, मनीष बैठा, सोनू बैठा, आशीष बैठा, देवंती देवी आदि ने मिलकर लाठी डंडा से मारपीट कर हमलोगों को घायल कर दिया। इस मामले को लेकर दोनों पक्ष ने एक दूसरे के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए बिशनपुरा थाना में आवेदन दिया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।